IND vs SA Test Series: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच वांडरर्स में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन पहली पारी में टीम महज 202 रनों पर सिमट गई. इसके बाद पूरा दारोमदार गेंदबाजों पर था और इस पर वे खरे भी उतरे. टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पहली पारी में बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने गेंदबाजी शानदार की. शार्दुल ने दक्षिण अफ्रीका के 7 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने कई दिग्गजों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए. 


अश्विन और हरभजन का तोड़ा रिकॉर्ड


शार्दुल ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को 61 रन देकर 7 विकेट चटकाए. वह दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने. उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन ने साल 2015 में नागपुर में खेले गए मुकाबले में 66 रन देकर प्रोटियाज टीम के 7 विकेट चटकाए थे. जबकि पहली बार हरभजन सिंह ने साल 2004 में कोलकाता में खेले गए टेस्ट मुकाबलों में अफ्रीकी टीम के 7 विकेट चटकाए थे. हरभजन ने इस दौरान 87 रन खर्च किए थे. शार्दुल ने सबसे कम रन देकर 7 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 


IND vs SA 2nd Test: Shardul Thakur ने बताया सफलता का राज, विकेटों की झड़ी लगाने में यहां से मिली मदद`


अब तक सीरीज में ऐसा रहा है शार्दुल का प्रदर्शन


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने केवल 4 और दूसरी पारी में 10 रन बनाए थे. बल्लेबाजी में वे पूरी तरह फ्लॉप रहे, लेकिन गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन औसत रहा. पहले मैच में उन्होंने 2 विकेट चटकाए. दूसरे मैच की पहली पारी में शार्दुल ठाकुर खाता नहीं खोल पाए, लेकिन गेंदबाजी में कमाल करते हुए 7 विकेट चटका दिए. कुल मिलाकर अब तक उनका बल्ला नहीं चला है, लेकिन गेंदबाजी में वह भारतीय टीम के लिए विकेट निकाल रहे हैं.  


यह भी पढ़ेंः Ind vs SA 2nd Test: KL Rahul का विकेट लेकर बौखलाए दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी, भारतीय कप्तान ने भी दिया तगड़ा जवाब