(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA: शार्दुल ठाकुर की चोट को लेकर मिली राहत भरी खबर, पढ़ें मैदान पर कब से होगी वापसी
Shardul Thakur IND vs SA: शार्दुल ठाकुर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. लेकिन अब उनको लेकर राहत भरी खबर मिली है.
Shardul Thakur IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले शार्दुल ठाकुर चोटिल हो गए. शार्दुल के कंधे पर प्रैक्टिस के दौरान गेंद लग गई थी. लेकिन अब शार्दुल को लेकर राहत भरी खबर आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो वे अब काफी बेहतर हो गए हैं. मेडिकल टीम का कहना है कि शार्दुल को किसी भी तरह के ट्रिटमेंट की जरूरत नहीं है.
क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक शार्दुल ठाकुर अब काफी ठीक हैं. भारत की मेडिकल टीम का कहना है कि शार्दुल को किसी भी तरह के ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही स्कैन की भी जरूरत नहीं है. शार्दुल जल्द ही बैटिंग कर सकेंगे. उनको लेकर चिंता की जरूरत नहीं है. दरअसल शार्दुल सेंचुरियन में ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान एक गेंद उनके कंधे पर आकर लग गई. इस सेशन में शार्दुल के साथ-साथ रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी हिस्सा लिया था.
गौरतलब है कि टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले की पहली पारी में शार्दुल ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में महज 2 र बनाकर आउट हो गए थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के दौरान 19 ओवर फेंकते हुए 101 रन दिए थे. शार्दुल ने 2 मेडन ओवर निकाले थे और 1 विकेट भी लिया था.
टीम इंडिया अब दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेलेगी. यह मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेल जाएगा. भारत ने इसके लिए आवेश खान को टीम में शामिल किया है. आवेश को मोहम्मद शमी की जगह मौका मिला है. रवींद्र जडेजा भी इस मैच में खेल सकते हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs SA: 'एक कमजोर टेस्ट प्लेयर टीम इंडिया का कप्तान क्यों?' रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी पर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान