IND vs SA ODI Series 2021: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले कुछ दिनों में दक्षिण अफ्रीका (SA) दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान कर सकता है. इस वक्त घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का आयोजन किया जा रहा है और इसमें कई सीनियर खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. माना जा रहा है कि जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे, उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है. आज आपको टीम इंडिया के दो ऐसे सीनियर खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल लग रहा है.
1. शिखर धवन
शिखर धवन पिछले कई महीनों से टीम से बाहर चल रहे हैं. फिटनेस की वजह से हाल ही में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्हें मौका नहीं मिला था. पूरी उम्मीद थी कि शिखर धवन विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टीम इंडिया में वापसी करेंगे. हालांकि यह काफी मुश्किल नजर आ रहा है. इस घरेलू टूर्नामेंट में शिखर ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से केवल 44 रन निकले हैं. वे लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. जबकि कई युवा बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में धवन के लिए टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल दिख रहा है.
IND vs SA: विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलेंगे वनडे सीरीज! BCCI से मांगा ब्रेक
2. हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इस वक्त फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. आईपीएल 2021 और टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्हें मौका तो मिला था, लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाए. फिटनेस की वजह से उन्होंने आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की और वर्ल्डकप में बेहद कम गेंदबाजी की. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी से ब्रेक लिया है और इन दिनों मुंबई में रिहैब कर रहे हैं. हार्दिक के लिए भी आगामी दौरे के लिए टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा.