IND vs SA: पहले वनडे में मिली शिकस्त के बाद निराश दिखे शिखर धवन, इन्हें बताया हार का जिम्मेदार
IND vs SA: लखनऊ में हुए पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने इंडिया को 9 रनों से हरा दिया. वहीं इस हार के बाद शिखर धवन ने हार के कारण बताए हैं.
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. लखनऊ में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 249 रन बनाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी औऱ यह मुकाबला 9 रन से हार गई. वहीं अफ्रीका से मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने बड़ी बात कही है.
शिखर ने कही बड़ी बात
वहीं पहले वनडे में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि यह गेम काफी शानदार था. टीम ने जिस तरह से खेला उसपर काफी गर्व है. हमे अच्छी शुरूआत नहीं मिली. पर श्रेयस अय्यर, सैमसन और शार्दूल ने शानदार बल्लेबाजी की. हमने इस विकेट पर काफी रन दे दिए जहां स्पिन और स्विंग दोनों मिल रहा था. हमारी फील्डिंग भी औसत रही. पर यह हमारे लिए एक अच्छी सीख है.
अफ्रीका ने दिया था 250 रनों का लक्ष्य
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 249 रन बनाए. इस तरह भारतीय टीम को पहला मैच जीतने के लिए 40 ओवर में 250 रनों का टारगेट मिला. साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर और हेनरी क्लासेन ने शानदार पारी खेली. डेविड मिलर ने 63 गेंदों पर 75 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं, हेनरी क्लासेन ने 65 गेंदों पर 74 रन बनाए. हेनरी क्लासेन ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें:
Watch Video: कुलदीप यादव ने एडन मारक्रम को किया बोल्ड आउट, फैंस को याद आया बाबर आजम का विकेट