IND vs SA ODI Series: इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. वहीं इस सीरीज के पहले बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिल सकता है. वहीं वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान शिखर धवन संभालेंगे.


सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम
भारत और साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान शिखर धवन संभालते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि इस सीरीज में टीम के इंचार्ज की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण संभाल सकते हैं. बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले वनडे सीरीज का होना ठीक नहीं है. हालांकि कभी-कभी ऐसा होता है. रोहित, विराट को टी20 वर्ल्ड कप में जाने के पहले आराम दिया जाएगा. यह उनके लिए एक छोटे ब्रेक जैसा होगा. वहीं वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम की कमान संभालेंगे.


भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे मैच (6 अक्टूबर) - लखनऊ
दूसरा वनडे मैच (9 अक्टूबर) - रांची
तीसरा वनडे मैच (11 अक्टूबर) - दिल्ली


ऑस्ट्रेलिया से भी होगी सीरीज
एशिया कप 2022 के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड की तैयारी में जुट गई है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी. इस साल टी20 वर्ल्ड कप भी ऑस्ट्रेलिया में होना है. ऐसे में भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम रहेगी. वहीं भारतीय टीम इस सीरीज के जरिए वर्ल्ड कप के लिए अपनी बेस्ट इलेवन भी ढूंढना चाहेगी. दरअसल, एशिया कप में भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन रहा था और टीम इंडिया एशिया कप के सुपर- 4 में श्रीलंका और पाकिस्तान से हारकर बाहर हो गई थी.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल हुए फिट


नसीम शाह ने पहचानने से किया मना तो Urvashi Rautela ने दी सफाई, बोलीं- 'बातें न बनाएं...'