IND vs SA: Shreyas Iyer ने हाफ सेंचुरी लगाकर हासिल की खास उपलब्धि, ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी
Shreyas Iyer Record: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाया. इस अर्धशतक से उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली.
![IND vs SA: Shreyas Iyer ने हाफ सेंचुरी लगाकर हासिल की खास उपलब्धि, ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी IND vs SA Shreyas Iyer Most fifty-plus scores in international cricket in 2022 Lucknow ODI IND vs SA: Shreyas Iyer ने हाफ सेंचुरी लगाकर हासिल की खास उपलब्धि, ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/193b7420bdc1acf5859e6f6b640881211665115263902344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shreyas Iyer Record India vs South Africa 1st ODI: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 250 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने इस हाफ सेंचुरी की बदौलत एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. अय्यर साल 2022 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल हाफ सेंचुरी लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
साल 2022 में अभी तक सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 17 हाफ सेंचुरी लगाई है. इस मामले में बांग्लादेश के लिटन दास दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं. इसके बाद मोहम्मद रिजवान तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 10 अर्धशतक जड़े हैं. अय्यर भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वे रिजवान के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अभी तक 10-10 अर्धशतक लगाए हैं.
बता दें कि लखनऊ वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने नाबाद 75 रन बनाए. जबकि क्लासेन ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली. इस तरह टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 249 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी. इस दौरान अय्यर ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. उनकी इस पारी में 8 चौके शामिल रहे. संजू सैमसन ने नाबाद 86 रन बनाए. सैमसन ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए.
साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज -
- 17: बाबर आजम
- 13 : लिटन दास
- 10 : मोहम्मद रिज़वान
- 10 : श्रेयस अय्यर
अपडेट जारी है...
यह भी पढ़ें : Team India को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने पूरा किया जीत का अर्धशतक, टॉप 5 में बनाई जगह
IND vs SA: पहले वनडे में मिली शिकस्त के बाद निराश दिखे शिखर धवन, इन्हें बताया हार का जिम्मेदार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)