Shubman Gill In Test: शुभमन गिल को एक वक़्त पर भारतीय टीम का अगला सुपरस्टार माना जा रहा था. कहा जा रहा था कि विराट कोहली के बाद शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए सुपरस्टार बनेंगे. गिल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले बल्लेबाज़ हैं. लेकिन टेस्ट मैचों में कप्तान रोहित शर्मा का एक फैसला गिल का करियर बर्बाद करता दिख रहा है और ये फैसला है उन्हें टेस्ट में नंबर तीन पर खिलाने का. 


युवा ओपनर यशस्वी जयासवाल के टेस्ट डेब्यू के बाद शुभमन गिल को नबर-3 पर खिलाया जाने लगा. जयासवाल ने शुरुआती टेस्ट मैचों में ही अच्छा प्रदर्शन कर कप्तान रोहित शर्मा दिल जीता और भारतीय कप्तान ने टेस्ट में जयासवाल के साथ ओपनिंग पर उतरने के फैसला किया. यशस्वी के ओपनिंग पर आने से गिल नंबर तीन पर आए, जो उनके करियर के लिए ठीक साबित नहीं हो रहा. अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले की पहली पारी में भी गिल नंबर तीन पर उतरे और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए.


शुभमन गिल की पिछली 6 टेस्ट पारियों की बात करें तो उन्होंने 30 रनों का आंकड़ा नहीं छुआ है. इन 6 में से आखिरी चार पारियों में गिल नंबर तीन पर खेले हैं. हालांकि दो पारियों में वो बतौर ओपनर भी खेले और फेल रहे. गिल ने आखिरी 6 टेस्ट पारियों में 13, 18, 06, 10, 29* और 2 रन बनाए हैं, जिसमें 13 और 18 बतौर ओपनर हैं और बाकी चार पारियों में वो नंबर तीन पर खेले. 


गिल ने 2023 में हुए वेस्टइंडीज़ दौरे से नंबर तीन पर खेलना शुरू किया है. वेस्टइंडीज़ दौरे पर ही यशस्वी जयासवाल ने टेस्ट डेब्यू किया था. अब देखना होगा कि क्या खराब नंबर को देखते हुए एक बार फिर गिल को फिर से ओपनर के रूप में खिलाया जाता है या नहीं. 


अब तक ऐसा रहा गिल का टेस्ट करियर 


गिल ने दिसंबर, 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था, जब से अब तक वो 18 टेस्ट खेल चुके हैं. इन मैचों की 33 पारियों मे उन्होंने 32.20 की औसत से 966 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं.


 


ये भी पढ़ें...


Video: पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भड़के पूर्व कंगारू दिग्गज, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को क्रिसमस गिफ्ट देने पर लगाई लताड़