Shubman Gill IND vs SA: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर सके.शुभमन पहली पारी में 2 रन और दूसरी पारी में 26 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी टेस्ट फॉर्मेट की परफॉर्मेंस टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकती है. गिल ने इस साल सिर्फ एक शतक लगाया है. वे बाकी मैचों में हाफ सेंचुरी भी नहीं लगा सके हैं.


शुभमन ने अभी तक कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 994 रन बनाए हैं. गिल ने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा है. गिल पिछले दो सालों में टेस्ट फॉर्मेट में कुछ खास नहीं कर सके हैं. उन्होंने इस साल 6 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान एक पारी में शतक लगाया. वे बाकी मैचों पारियों में अर्धशतक भी नहीं लगा सके. वहीं गिल ने 2022 में दो टेस्ट मैच खेले थे. इस दौरान भी एक शतक लगाया और बाकी पारियों में फ्लॉप रहे.


शुभमन ने इस साल पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. गिल ने इस मुकाबले की पहली पारी में 21 रन और दूसरी पारी में 5 रन बनाए. वहीं इसके बाददूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेला. उन्होंने इस मैच की एक पारी में 128 रन बनाए. शुभमन ने जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में मैच खेला. उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 13 रन और दूसरी पारी में 18 रन बनाए. वहीं इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 और 10 रन बनाए. इस तरह वे पूरे साल फ्लॉप रहे.


बता दें कि भारतीय टीम इस बार टेस्ट में कई बदलावों के साथ मैदान पर उतरी थी. अनुभवी क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह नहीं मिली. टीम ने युवा खिलाड़ियों को मौका देना सही समझा. रोहित शर्मा के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की थी. शुभमन तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे.


यह भी पढ़ें : Virat Kohli: 146 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी बल्लेबाज ने रचा ऐसा कीर्तिमान, सचिन भी नहीं बना पाए थे यह रिकॉर्ड