IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान Dean Elgar ने भारतीय टीम के बॉलिंग अटैक को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
India vs South Africa Test Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. दोनों टीमों ने सीरीज के पहले टेस्ट यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए कमर कस ली है.
![IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान Dean Elgar ने भारतीय टीम के बॉलिंग अटैक को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा IND vs SA: South Africa captain Dean Elgar made a big statement about the bowling attack of Indian team, know what he said IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान Dean Elgar ने भारतीय टीम के बॉलिंग अटैक को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/d5325f7a5b78e7e5cea8e8e8ed1f4251_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dean Elgar On Team India Bowling Attack: 26 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. इस पर दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने कहा कि उनकी टीम जानती है कि भारत के पास एक अच्छी गेंदबाजी लाइन अप है, जो हमारे बल्लेबाजों को चुनौती दे सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज में उनकी टीम के बल्लेबाजों के लिए अनुभव की कमी के बावजूद अच्छा प्रदर्शन करने का मौका होगा.
डीन एल्गर ने आधिकारिक सीएसए वेबसाइट के हवाले से कहा, "दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम का सामना करना हमेशा कठिन होता है. उनके पास बहुत अच्छी गेंदबाजी लाइनअप है और हम इसके बारे में जानते हैं. हमारे पास अनुभवी बल्लेबाजों की कमी है. इसलिए सीरीज में युवा खिलाड़ियों के पास बेहतर प्रदर्शन करने का शानदार मौका है."
एल्गर ने आगे कहा, "यह एक संदेश है जो मैं पिछले कुछ महीनों से अपने खिलाड़ियों को दे रहा हूं, क्योंकि यह खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका है. अगर वे नहीं करते हैं तो अन्य खिलाड़ी लाइन में इंतजार कर रहे हैं." एल्गर का मानना है कि चोट के कारण एनरिक नॉर्टजे के बाहर होने के बावजूद उनकी टीम के तेज गेंदबाजी विभाग में अच्छा प्रदर्शन करने का दम है.
34 साल के एल्गर जो 2018 सीरीज में छह पारियों में 207 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. टीम की अगुवाई करते हुए बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, "मैं हमेशा अच्छी तरह टीम का नेतृत्व करना चाहता हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरी टीम में कौन है, या नहीं. मैं बल्ले से आगे बढ़कर नेतृत्व करना पसंद करता हूं, इसलिए मुझे पता है कि टीम में रन बनाना मेरे लिए एक बड़ी भूमिका है."
एल्गर ने देश में कोविड-19 स्थिति के कारण प्रशंसकों को पूरी सीरीज के लिए स्टेडियमों में अनुमति नहीं दिए जाने पर निराशा जताई है. बता दें कि भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा पहले 17 दिसंबर से शुरू होना था, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से अब यह 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है. वहीं कोरोना के कारण टीम इंडिया अब इस दौरे पर टी20 सीरीज भी नहीं खेलेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)