India vs South Africa 1st T20, Temba Bavuma PC: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा दिल्ली की गर्मी से काफी परेशान हैं.
पहले टी20 मुकाबले से पहले दोनों टीमें फिरोज शाह कोटला के मैदान पर जमकर अभ्यास कर रही हैं. हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी टीम का बुरा हाल है. कप्तान टेंबा बावुमा ने कहा कि उनकी टीम को यह उम्मीद थी कि दिल्ली में गर्मी होगी, लेकिन उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि इतनी गर्मी होगी.
बावुमा ने कहा, "हमें उम्मीद थी कि यहां गर्मी होगी, लेकिन इतनी होगी यह नहीं पता था. अच्छी बात है कि मैच रात में खेले जा रहे हैं, क्योंकि रात में इस गर्मी को सहा जा सकता है. दिन में लोग खुद की देखभाल करने में लगे हैं. गर्मी में बहुत अधिक पानी पिएं और मानसिक रूप से जितना हो सके ताजा रहें."
भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बारे में पूछे जाने पर बावुमा ने कहा, "दोनों ही टीमों के लिए यह एक रोमांचक सीरीज है. हम कुछ महीने पहले भारतीय टीम से बेहतर थे, लेकिन मुझे लगता है कि अब वो पहले से अलग हैं. बहुत से युवा और नए चेहरे टीम के साथ हैं. उन्हें खुद को साबित करना है.
उन्होंने आगे कहा, "हम आसान सीरीज की उम्मीद नहीं कर रहे हैं. हम यह नहीं सोच रहे हैं कि सब कुछ वैसा ही होगा जैसा दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. हमें अच्छा क्रिकेट खेलना है, अच्छी तैयारी करनी है जो हमने की है."
ये भी पढ़ें-
Mithali Raj Retirement: मिताली राज के रिटायरमेंट पर फैंस समेत दिग्गजों ने कुछ यूं किया रिएक्ट, पढ़ें