India vs South Africa, Temba Bavuma: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को विशाखापट्टनम में पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया. इस मैच में मेज़बान टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया. पहले दो टी20 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले अफ्रीकी बल्लेबाजों ने इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के आगे सरेंडर कर दिया. इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या चौथे टी20 में अफ्रीकी टीम अपने प्लान में बदलाव करेगी. जानिए कप्तान टेंबा बावुमा ने इसका क्या जवाब दिया.
प्लान में बदलाव करने को लेकर बावुमा ने कही ये बात
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी भारत के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में दबाव में आ गयी, लेकिन कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि पांच मैचों की सीरीज में महज एक हार के बाद अपनी रणनीति में बदलाव करना मूखर्तापूर्ण होगा.
जीत के लिये 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की धीमी शुरूआत हुई, जिससे वे पहले तीन ओवर में केवल 15 रन ही जोड़ सके लेकिन बावुमा ने कहा कि बतौर टीम यह हमेशा ही हमारी रणनीति रही है.
भारत से मिली 48 रन की हार के बाद बावुमा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस में कहा, पहले दो ओवर में हम हमेशा देखते हैं और फिर पारी में लय लाने की कोशिश करते हैं. फिर अपने बड़े खिलाड़ियों के लिये तैयार करते हैं. उन्होंने आगे कहा, यही रणनीति रही है जो हमारे लिये कारगर रही है और महज एक हार के बाद अपनी इस रणनीति में बदलाव करना थोड़ा मूखर्तापूर्ण होगा.
बावुमा ने बताया कहां हुई चूक
बावुमा ने कहा, मुझे लगता है कि उनके स्पिनरों ने हमें दबाव में ला दिया. हम दबाव से नहीं निपट सके और वापसी कर उन पर दबाव नहीं बना सके जैसा हमने पहले दो मैचों में किया था. हालत उनके स्पिनरों के अनुकूल थे. परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने के लिये उनके स्पिनरों की तारीफ करनी होगी.
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की, उनके कप्तान ने मैच के शुरू में ही स्पिनरों को लगा दिया और मुझे लगता है कि इससे बड़ा अंतर पैदा हुआ. हमारे स्पिनर बाद में आये थे और हम मैदान पर इसी में पिछड़ गये.
बावुमा ने कहा, बल्लेबाजी में हम कोई साझेदारी नहीं बना सके और कोई लय नहीं बनी. पहले दो मैचों में हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन आज बल्लेबाजों के लिये दिन अच्छा नहीं रहा.
Umar Akmal एक बार फिर से चर्चा में आए, पूर्व कोच मिकी ऑर्थर और वकार युनूस पर लगाए गंभीर आरोप