IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन में शानदार है साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड, लेकिन सिर्फ भारत के खिलाफ झेलनी पड़ी थी हार
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के मैदान पर टेस्ट मैच शुरू होने वाला है. इस मैदान पर साउथ अफ्रीका पिछले 9 सालों में किसी से नहीं हारी, लेकिन सिर्फ भारत ने एक बार जीत दर्ज की थी.
IND vs SA Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. यह साउथ अफ्रीका का एक ऐतिहासिक मैदान है. इस मैदान पर साउथ अफ्रीका ने पिछले 9 सालों में भारत के अलावा कोई भी दूसरी टीम हरा नहीं पाई है.
सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड
सेंचुरियन के इस मैदान पर साउथ अफ्रीका को 2014 के बाद से भारत के सिवा किसी भी टीम ने नहीं हराया है. इस दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, भारत, और पाकिस्तान के खिलफ भी इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला है. सेंचुरियन के मैदान पर इन 9 सालों में साउथ अफ्रीका ने 6 टीमों के खिलाफ 9 टेस्ट मैच खेले हैं, और उनमें से 8 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था. आइए हम आपको इन मैचों के बारे में बताते हैं:
- दिसंबर 2014 - साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज - साउथ अफ्रीका पारी और 220 रनों से जीता
- जनवरी 2016 - साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड- साउथ अफ्रीका 280 रनों से जीता
- अगस्त 2016 - साउथ अफ्रीका बनाम न्यूज़ीलैंड - साउथ अफ्रीका 204 रनों से जीता
- जनवरी 2018 - साउथ अफ्रीका बनाम भारत - साउथ अफ्रीका 135 रनों से जीता
- दिसंबर 2018 - साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान - साउथ अफ्रीका 6 विकेट से जीता
- दिसंबर 2019 - साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड - साउथ अफ्रीका 107 रनों से जीता
- दिसंबर 2020 - साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका - साउथ अफ्रीका पारी और 45 रनों से जीता
- दिसंबर 2021 - साउथ अफ्रीका बनाम भारत - भारत 113 रनों से जीता
- फरवरी 2023 - साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज - साउथ अफ्रीका 87 रनों से जीता
सिर्फ भारत से मिली थी हार
पिछले 9 सालों में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से एक में भारत को जीत मिली है, और एक में हार का सामना करना पड़ा था. 2021 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था, जिसे भारत ने 113 रनों से जीता था. उस मैच में केएल राहुल ने 123 रन शतकीय पारी खेली थी, और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.