IND vs SA: मोहम्मद शमी की गेंदबाजी का फैन हुआ दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज, कहा- उनके प्रदर्शन से नहीं हुई हैरानी
IND vs SA 1st Test: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए. उनके इस प्रदर्शन की खूब तारीफ हो रही है.
Team India: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में महज 197 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे. शमी के इस प्रदर्शन की खूब तारीफ हो रही है. अब दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने शमी की तारीफ की है. उन्होंने शमी को विश्व स्तरीय गेंदबाज बताया और कहा कि शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की.
यह बोले टेम्बा बावुमा
टेम्बा बावुमा ने कहा कि मोहम्मद शमी शानदार गेंदबाज हैं और उन्होंने दुनियाभर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने कंडीशंस का फायदा उठाया और 5 विकेट चटकाए. बावुमा ने कहा कि शमी के इस प्रदर्शन से वह हैरान नहीं हैं, क्योंकि मोहम्मद शमी पहले भी इस तरह का प्रदर्शन अन्य टीमों के खिलाफ करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज पहली पारी में पूरी तरह फ्लॉप रहे. गौरतलब है कि पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बावुमा इकलौते बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली.
पहली पारी में ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे. इसके जवाब में खेलने उतरी अफ्रीकी टीम महज 197 रनों पर ऑल आउट हो गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 5 वकेट चटकाए और वह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले भारत के 1वें गेंदबाज बन गए. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट चटकाए. एक विकेट मोहम्मद सिराज को मिला.
दूसरी पारी में फ्लॉप रहे भारतीय बल्लेबाज
पहली पारी में 130 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में पूरी तरह फ्लॉप रहे और पूरी टीम महज 174 रनों पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया. दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 305 रनों का टारगेट दिया है. शुरुआत में मोहम्मद शमी और सिराज ने अफ्रीका को दो झटके दे दिए, लेकिन अभी भी मैच बेहद रोमांचक बना हुआ है. यह देखने वाली बात होगी कि इस मैच में कौन बाजी मारेगा.