Team India: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में महज कुछ दिन बाकी हैं. ऐसे में टीम इंडिया प्रैक्टिस में जुटी हुई है. दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारतीय टीम अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. इसलिए यह दौरा काफी अहम है और टीम की कोशिश हर हाल में सीरीज जीतने की होगी. महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाजों का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर अच्छा नहीं रहा है. यहां तक कि दिग्गज राहुल द्रविड़ (Rahul) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने भी यहां संघर्ष किया है. आज आपको बता रहे हैं कि आखिर क्यों भारतीय बल्लेबाज यहां संघर्ष करते हैं. 


ऐसी हैं दक्षिण अफ्रीका की पिच 


दक्षिण अफ्रीका की पिच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से भी खतरनाक मानी जाती हैं. यहां स्पीड, स्विंग और बाउंस का मिश्रण देखने को मिलता है. जबकि अन्य जगहों पर इस तरह की पिच नहीं होतीं. यही कारण है कि बल्लेबाजों को यहां रनों के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है. भारतीय बल्लेबाजों को ऐसी पिचों पर खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है. हालांकि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा इंग्लैंड में भी भारतीय बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. उम्मीद है कि इस बार भारतीय टीम अफ्रीकी सरजमीं पर अपने रिकॉर्ड को सुधारेगी. 


द्रविड़ और लक्ष्मण ने भी किया संघर्ष


भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ का दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर रिकॉर्ड बढ़िया नहीं है. अफ्रीका में द्रविड़ के बल्ले से 11 मैचों की 22 पारियों में महज 624 रन निकले हैं. वे यहां केवल एक शतक और 2 अर्धशतक लगा सके. दूसरी तरफ वीवीएस लक्ष्मण ने दक्षिण अफ्रीका में 10 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इसमें वे केवल 566 रन ही बना सके. लक्ष्मण साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं रहे. वे केवल चार अर्धशतक लगा पाए. 


सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के रिकॉर्ड बढ़िया 


सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर भी बढ़िया रहा है. वे एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में जाकर 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन ने 15 मैचों की 28 पारियों में 1161 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और तीन अर्धशतक निकले. इसके अलावा विराट कोहली के बल्ले से भी यहां खूब रन बरसते हैं. कोहली ने अफ्रीका में पांच टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 55.80 के एवरेज से 558 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.