IND vs SA 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल यानी मंगलवार, 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करते दिखेंगे. वहीं विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन जैसे स्टार खिलाड़ी भी इस टेस्ट सीरीज में एक्शन में दिखेंगे. हालांकि, चोट के चलते तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज में नहीं दिखेंगे. इस बीच दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने शमी को रिप्लेसमेंट को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा भारत के ‘टैलेंट पूल’ का काफी सम्मान करते हैं. उनका मानना है कि चोटिल मोहम्मद शमी की जगह आने वाला तेज गेंदबाज भी टेस्ट मैचों में उनकी टीम के बल्लेबाजों को दबाव में ला सकता है. बता दें कि शमी टखने की चोट के कारण मंगलवार से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हैं.
जानिए क्या बोले टेंबा बावुमा?
26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा या मुकेश कुमार के शमी के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. बावुमा ने मीडिया कांफ्रेंस के दौरान न्यूज एंजेंसी पीटीआई के एक सवाल के जवाब में कहा, "बतौर क्रिकेटर आप सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खेलना चाहते हो और मोहम्मद शमी इस समय सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. हम सभी उनके खिलाफ अच्छा करने के लिए बेताब थे, लेकिन भारत के पास इतनी गहराई है कि जो भी उनकी जगह आयेगा, वह आपको दबाव में ला देगा."
दो मैचों की है टेस्ट सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार पहला टेस्ट दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, रवि अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, केएस भरत, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम- टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम, ट्रेस्टन स्टब्स, काइल वैरेनी, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुंगी नगिदी और कगीसो रबाडा.