एक्सप्लोरर
IND vs SA: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए एडेन मार्करम और केशव महाराज
भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले से साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम और स्पिन गेंदबाज केशव महाराज बाहर हो गए हैं.

भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज एडेन मार्करम भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं. मार्करम को दाहिने कलाई में चोट लगी है जिसकी वजह से वह अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे.
रिपोर्ट के मुताबकि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मार्करन एलबीडबल्यू आउट होने के बाद गुस्से में किसी चीज पर अपना हाथा मारा था जिसकी वजह से उनकी कलाई पर चोट आई है.
आपको बता दें कि अबतक खेले गए दो टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका के मार्करम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. दो टेस्ट मैचों में मार्करम सिर्फ 44 रन ही बना पाए हैं.
मार्करम के अलावा टीम के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज भी चोटिल होकर टीम से बाहर गए हैं. मार्करम के साथ ही केशव महाराज भी भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में मैदान पर नहीं उतरेंगे.
वहीं केशव भी अपनी गेंदबाजी से कुछ खास प्रभावित करने में नाकाम रहे. महाराज दो मुकाबले में सिर्फ 6 विकेट ही ले पाए.
भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है. दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला रांची में 19 अक्टूबर से खेला जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion