BCCI ने मोहम्मद शमी के 200 विकेट और ऋषभ पंत के 100 'शिकार' का कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न, शेयर की ये तस्वीर
IND vs SA: सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया (India) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 113 रनों से करारी शिकस्त देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस मैच में कई रिकॉर्ड बने.

Team India: भारतीय टीम (IND) ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (SA) को 113 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस मैच में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और मेजबान टीम को दोनों पारियों में 200 रन से पहले समेट दिया. भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई. इस मैच में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने अनोखे रिकॉर्ड बनाए. जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया.
बीसीसीआई ने शेयर किया फोटो
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत केक काटकर सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले मुकाबले में अनोखे रिकॉर्ड बनाए. मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए, तो ऋषभ पंत ने विकेटकीपर के तौर पर 100 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इन दोनों खिलाड़ियों के लिए यह मैच यादगार बन गया.
200 Test wickets ✅
— BCCI (@BCCI) December 30, 2021
100 dismissals as wicket-keeper ✅
Special milestones call for a celebration 🍰🙌#TeamIndia | #SAvIND | @MdShami11 | @RishabhPant17 pic.twitter.com/lj8CZHMaBs
मोहम्मद शमी ने मैच में चटकाए 8 विकेट
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले मुकाबले में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे. उन्होंने पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और टेस्ट करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए. उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया को पहली पारी में 130 रनों की बढ़त मिली थी. दूसरी पारी में भी शमी का जलवा बरकरार रहा और उन्होंने 3 विकेट चटकाए. कुल मिलाकर शमी ने इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 8 विकेट हासिल किए. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी शानदार गेंदबाजी की.
सीरीज में 1-0 से आगे हुई टीम इंडिया
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मुकाबला जीत लिया है. अगर टीम इंडिया 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग में शुरू होने वाले मुकाबले को जीतने में कामयाब रही, तो टीम पहली बार दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा कर देगी. वर्तमान की परिस्थितियों को देखकर यह कहा जा सकता है कि भारतीय टीम इस बार इतिहास रचेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

