IND vs SA Centurion Test: साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलना शुरू कर चुकी है. इस सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है, जिसमें मेज़बान टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया, और सिर्फ 121 रनों पर 6 विकेट चटका दिए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने टीम इंडिया के 8 विकेट गिरा दिए, लेकिन केएल राहुल को आउट नहीं कर पाए.


केएल राहुल ने खेली शानदार पारी


नंबर-6 पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने अपनी शानदार पारी से ना सिर्फ टीम इंडिया की मुश्किलों को कम किया बल्कि बेहद मुश्किल परिस्थितियों वाली पिच पर टीम इंडिया के स्कोर को 200 रनों के पार भी पहुंचा दिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल 70 रन बनाकर नाबाद थे, और टीम इंडिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन था. केएल राहुल की इस पारी ने कई क्रिकेट फैन्स, एक्सपर्ट्स, पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर्स को खुश किया है. उन्हीं में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और कोच रवि शास्त्री भी शामिल है. भारत के इन दोनों पूर्व दिग्गजों ने स्टार स्पोर्ट्स पर केएल राहुल की खुलकर तारीफ की.


गावस्कर ने केएल राहुल के बारे में क्या कहा?


सुनील गावस्कर ने केएल राहुल की पारी देखकर कहा कि, "हम उनकी खूबियों के बारे में काफी टाइम से जानते हैं, लेकिन अब हमें पिछले 8-9 महीनों में वो खूबियां देखने को भी मिल रही है. वह जब से आईपीएल में लगी उस भयानक चोट से वापस आए हैं, तब से हमें एक अलग केएल राहुल देखने को मिले हैं. यही वो राहुल है, जिसमें हम देखने के लिए काफी टाइम से काफी बेताब थे, और उन्हें देखकर बहुत मजा आता है. मैंने कमेंट्री में भी कहा था कि उनका यह अर्धशतक मेरे लिए शतक के बराबर है."


रवि शास्त्री ने केएल राहुल के बारे में क्या कहा?


सुनील गावस्कर के अलावा टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि, "ऐसा लग रहा था कि उन्होंने बल्लेबाजी को आसान बना दिया है. उनका फुटवर्क और बैंलेस वाकई में काफी शानदार था. उनकी यह पारी इस बात को भी साबित करती है कि टेस्ट मैच क्रिकेट में उनके लिए यही नंबर (नंबर-6) सही है. मुझे लगता है कि वह मध्यक्रम में भारत के लिए काफी रन बनाएंगे."


यह भी पढ़ें: IND vs SA: 'पुल शॉट पर उन्हें विश्वास रहता है', टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने किया रोहित शर्मा का सर्मथन