IND vs SA: भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. भारतीय टीम का प्रदर्शन इस मैच में भी अच्छा नहीं रहा. खासतौर से गेंदबाजों ने दूसरे वनडे में निराश किया. भारत ने टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी गंवा दी है. इस सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन वह एक कप्तान के तौर पर ज्यादा सफल नहीं हुए और अफ्रीकी टीम ने इसका फायदा उठाया. भारत के पूर्व क्रिकेटर टीम इंडिया को लेकर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. चलिए जान लेते हैं किसने क्या कहा.
यह बोले जहीर खान
पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि भारतीय टीम को अपनी गलतियां सुधारनी चाहिए. टीम वनडे सीरीज हार चुकी है इसलिए आखिरी मैच आसान नहीं होगा. कप्तान केएल राहुल को फील्ड प्लेसमेंट से लेकर तमाम बातों को ध्यान में रखना होगा. जहीर ने कहा कि सीरीज हारने से टीम काफी दबाव में आ गई है और कप्तान को खिलाड़ियों को प्रेरित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आखिरी मैच में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका देना चाहिए.
यह बोले सुनील गावस्कर
महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन पर निराशा जताई. उन्होंने कहा कि अब टीम मैनेजमेंट को 2023 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम तैयार करनी चाहिए. अभी विश्व कप में 17-18 महीने का समय है, ऐसे में तमाम खिलाड़ियों को मौका देकर आजमा लेना चाहिए. गावस्कर ने कहा कि टीम मैनेजमेंट को भुवनेश्वर कुमार के बजाय अब विश्व कप के लिहाज से दीपक चाहर को मौका देना चाहिए.
हरभजन ने कोहली को दी सलाह
पिछले महीने संन्यास लेने वाले स्पिनर हरभजन सिंह ने दूसरे वनडे में फ्लॉप होने पर विराट कोहली को सलाह दी है. हरभजन का मानना है कि विराट कोहली को कप्तानी छोड़ने के बाद अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि टीम में जगह बनी रहे. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि जब तक आप कप्तान होते हैं तब तक चयन को लेकर कोई चिंता नहीं होती. लेकिन अब आपके चयन की कोई गारंटी नहीं है, इसलिए हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
Sourav Ganguly: क्या Virat Kohli को नोटिस भेजना चाहते थे गांगुली? BCCI अध्यक्ष ने खुद दिया जवाब
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI