Suryakumar Yadav Record India vs South Africa Perth T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीक के खिलाफ पर्थ में शानदार बैटिंग की. उन्होंने इस मुकाबले में 68 रन बनाए. सूर्या इससे पहले भी कई मौकों पर शानदार बैटिंग कर चुके हैं. उन्होंने पर्थ में अर्धशतक के जरिए गौतम गंभीर और युवराज सिंह से जुड़ी एक खास लिस्ट में जगह बना ली. सूर्यकुमार भारत के लिए टी20 विश्वकप में लगातार दो अर्धशतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इससे पहले नाबाद 51 रन बनाए थे. 


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ में खेले जा रहे मैच में सूर्यकुमार ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. उनका इस टी20 विश्वकप में यह लगातार दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले सूर्यकुमार ने नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 51 रनों की पारी खेली थी. वे भारत के लिए इस टूर्नामेंट में लगातार दो अर्धशतक लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी यह कारनामा कर चुके हैं. 


भारत के लिए गौतम गंभीर ने 2007 में लगातार दो अर्धशतक लगाए थे. युवराज सिंह ने भी टी20 विश्वकप 2007 में यह कमाल किया था. इसके बाद 2014 में कोहली और रोहित ने इसे दोहराया. कोहली ने टी20 विश्वकप 2016 और 2022 में लगातार दो अर्धशतक लगाए. केएल राहुल 2021 में यह कमाल कर चुके हैं. इस लिस्ट में अब सूर्यकुमार भी जुड़ गए हैं.  


भारत के लिए टी20 विश्वकप में लगातार दो अर्धशतक - 



  • 2007 में गंभीर (51, 58)

  • 2007 में युवराज (58, 70)

  • 2014 में रोहित (62, 56*)

  • 2014 में कोहली (54, 57*)

  • 2014 में कोहली (72*, 77)

  • 2016 में कोहली (82*, 89*)

  • 2021 में राहुल (69, 50)

  • 2022 में कोहली (82*, 62*)

  • 2022 में सूर्या (51*, 68)


यह भी पढ़ें : IND vs SA: Virat Kohli ने टी20 विश्वकप में हासिल की बड़ी उपलब्धि, 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी