IND vs SA: Suryakumar Yadav ने धवन का तोड़ा रिकॉर्ड, एक कैलेंडर ईयर में बनाए सबसे ज्यादा T20I रन
Suryakumar Yadav Record: सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा.
![IND vs SA: Suryakumar Yadav ने धवन का तोड़ा रिकॉर्ड, एक कैलेंडर ईयर में बनाए सबसे ज्यादा T20I रन IND vs SA Suryakumar Yadav Most T20I runs for india in a Calendar Year IND vs SA: Suryakumar Yadav ने धवन का तोड़ा रिकॉर्ड, एक कैलेंडर ईयर में बनाए सबसे ज्यादा T20I रन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/29/09e0cb093adf128363e95dc58996af021664423725961344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suryakumar Yadav Record India vs South Africa 1st T20I: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 107 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने दो विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेली. उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाया. इस अर्धशतक की मदद से सूर्यकुमार ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं.
पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने महज 33 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 50 रन बनाए. सूर्यकुमार ने इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. इस पारी की मदद से उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया. भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड धवन के नाम पर था. अब सूर्यकुमार टॉप पर पहुंच गए हैं.
सूर्यकुमार ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में अभी तक 695 रन बनाए हैं. जबकि धवन ने साल 2018 में 689 रन बनाए थे. इस मामले में पूर्व कप्तान विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं. कोहली ने साल 2016 में 641 रन बनाए थे. रोहित शर्मा इस मामले में चौथे स्थान पर हैं. रोहित ने 2018 में 590 रन बनाए थे.
एक कैलेंडर वर्ष में भारत के लिए सर्वाधिक टी20 रन -
- 695 - सूर्यकुमार यादव (2022)*
- 689 - शिखर धवन (2018)
- 641 - विराट कोहली (2016)
- 590 - रोहित शर्मा (2018)
यह भी पढ़ें : PAK vs ENG: Babar Azam ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का क्रेडिट, पिच को लेकर कही खास बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)