IND vs SA in Barabati Stadium: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच गंवा चुकी भारतीय टीम (Team India) दूसरे मैच में जोरदार वापसी करने की कोशिश में है. लेकिन यह मैच जहां होना है, वहां प्रोटियाज टीम के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. दरअसल, 7 साल पहले भी यहां भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से हो चुका है, जिसमें टीम इंडिया को बेहद शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. भारतीय टीम उस मुकाबले में महज 92 रन पर ऑल आउट हो गई थी और अफ्रीकी टीम 6 विकेट से विजय रही थी. भारत की हार के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक काफी नाराज हो गए थे और उन्होंने जमकर बवाल काटा था.
भारत ने बनाए थे 92 रन
हंगामे के चलते तीन बार खेल को रोकना पड़ा था. मैच के बाद कप्तान धोनी ने कहा था कि शायद दर्शकों को बॉटल फेंकने में बहुत मजा आ रहा था. दरअसल 2015 में भारत - दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक के स्टेडियम में पहली बार टी20 मैच खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 92 रन ही बना सकी थी. टी20 इंटरनेशनल में यह भारत का दूसरा कम टोटल था. इससे पहले भारत 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 रन ही बना सकी थी. ऐसे में गुस्साए दर्शकों ने मैदान पर बोतल फेंकना शुरू कर दी थीं, जिसके चलते खेल को रोकना पड़ा था.
तीन बार रोकना पड़ा था मैच
93 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए थे. मेहमान टीम को जीत के लिए 54 गेंदों पर 29 रनों की दरकार थी. भारत का हारना लगभग तय था, इस दौरान एक बार फिर दर्शकों ने बोतलें फेंक दीं. ऐसे में मैच को फिर से रोकना पड़ा और दर्शकों को शांत कराया गया. इसके कुछ देर बाद भी दर्शकों ने फिर से बोतले फेंकी तो फिर खेल को रोककर उपद्रवी दर्शकों को मैदान से बाहर किया गया था.
ये भी पढ़ें...
ENG vs NZ: ट्रेंट बोल्ट ने की मुरलीधरन के 'World Record' की बराबरी, बल्लेबाजी में किया कमाल
Rishabh Pant के पास है बेहद ही खास मुकाम हासिल करने का मौका, बस लगाना होगा एक छक्का