IND vs SA T20 Live Streaming: बुधवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा पहला टी20, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव
IND vs SA 1st T20 Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल यानी बुधवार 28 सितंबर को पहला टी20 मैच खेला जाएगा.
IND vs SA 1st T20 Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस साल दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई है. हालांकि, पिछले दौरे पर दोनों टीमों के बीच सिर्फ टी20 सीरीज खेली गई थी, लेकिन इस बार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और फिर इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
कब और कहां होगा यह बड़ा मुकाबला?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार 28 सितंबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा. यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.
लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी पर देखने के लिए उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही डिजनी+हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेन्ड्रिक्स, टेंबा बावुमा (कप्तान), रीली रोसो, एडन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे, कगीसो रबाडा और लुंगी नगिदी.
भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल
28 सितंबर, पहला टी20 -ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम, शाम 7 बजे
2 अक्टूबर, दूसरा टी20 – बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी, शाम 7 बजे
4 अक्टूबर, तीसरा टी 20 – होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर, शाम 7 बजे
6 अक्टूबर, पहला वनडे – इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, दोपहर 1:30 बजे
9 अक्टूबर, दूसरा वनडे – JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची, दोपहर 1:30 बजे
11 अक्टूबर, तीसरा वनडे – अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली, दोपहर 1:30 बजे.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA: कल खेला जाएगा पहला टी20, हार्दिक और भुवी के बिना ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11