IND vs SA 2022 Team India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. वहीं, हार्दिक पांड्या की जगह शहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए गए उमेश यादव साउथ अफ्रीकी सीरीज का हिस्सा होंगे. आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले उमरान मलिक को टीम में जगह नहीं मिली है.


तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा पहले वनडे


गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में 28 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों को तीन दिन का ब्रेक मिला. दूसरा टी20 गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में 2 अक्टूबर और तीसरा मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में 4 अक्टूबर को खेला जाएगा. तीनों मैच शाम 7 बजे शुरू होंगे.


साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम-


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवि अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.


भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम-


टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मालन, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी.


ये भी पढ़ें-


Women's Asia Cup 2022: 1 अक्टूबर से होगी महिला एशिया कप की शुरुआत, भारत-पाक समेत सभी घोषित; जानें टूर्नामेंट से जुड़ी हर जानकारी


Mankading Controversy: दीप्ति शर्मा के बचाव में उतरे कपिल देव, बताया ऐसे हालात में क्या नियम होना चाहिए