IND vs SA: T20 सीरीज़ में अर्शदीप का रहा बॉलिंग में दबदबा, बैटिंग में जानें कौन पड़ा सब पर भारी
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की. इस सीरीज़ में अर्शदीप सिंह सर्वाधिक विकेट लेने वाले वहीं, इस अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने सबसे ज़्यादा रन बनाए.
IND vs SA: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में 2-1 से जी दर्ज की. टीम इंडिया ने शुरुआत के दोनों मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम की. वहीं, टीम को आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज़ में भारतीय टीम के युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने सबसे ज़्यादा विकेट अपने किए. वहीं, इस अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने सबसे ज़्यादा रन बनाए.
अर्शदीप सिंह ने किया कमाल
भारतीय टीम के युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप ने सीरीज़ के दो मैचों में कुल 8 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 94 रन दिए और पांच विकेट अपने नाम किए. पहले मैच में उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 32 रन खर्च कर तीन विकेट अपनी झोली में गिराए थे. अर्शदीप के अलावा अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज सीरीज़ में 4 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. वहीं, ड्वेन प्रिटोरियस और दीपक चाहर ने सीरीज़ में 3-3 विकेट अपने नाम किए.
इस बल्लेबाज़ ने बनाया दबदबा
अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक ने इस सीरीज़ में 138 सर्वाधिक रन बनाए. उन्होंने सीरीज़ के आखिरी दोनों मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. दूसरे मैच में उनके बल्ले से 69 रन निकले. वहीं, तीसरे मैच में उन्होंने 68 रनों का पारी खेली. इसके दूसरे टी20 (गुवाहटी) में शतक लगाने वाले अफ्रीकी बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने 125 रन बनाए और सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. इसके बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव सीरीज़ में 119 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे. सीरीज़ में उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले.
गौरतलब है कि टीम इंडिया 6 अक्टूबर से अफ्रीका से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी. इस सीरीज़ का पहला मैच लखनऊ में, दूसरा मैच रांची और तीसरा मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: