India tour of SA: भारतीय क्रिकेट टीम दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है. वहां भारतीय क्रिकेट टीम को 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. इस दौरे में सबसे पहले टी20 मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर से होगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का पहला टी20 मैच 10 दिसंबर को डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा. इस सीरीज़ के लिए अभी तक भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है.


दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी टीम इंडिया


भारतीय क्रिकेट टीम की मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में किसे मौका दें, और किसे नहीं. इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा के ऊपर फैसला लेना, हार्दिक की फिटनेस का इंतजार करना, और सूर्यकुमार यादव को कप्तानी देने के बारे में सोचना भी उनके लिए एक बड़ी चुनौती होने वाली है. हालांकि, इनसाइडस्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात के संकेत दिए हैं कि टेस्ट सीरीज से पहले टी20 और वनडे सीरीज़ खेली जाएगी, इसलिए पहले उसके लिए स्क्वॉड का ऐलान किया जाएगा. इसके अलावा बीसीसीआई के उस वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चयनकर्ताओं की टीम एनसीए से बातचीत कर रही है, और हार्दिक पांड्या अभी भी फिट नहीं है.


ऐसे में हार्दिक पांड्या के खेलने पर भी शक है. लिहाजा, क्या कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को दी जाएगी, या टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा और विराट कोहली को वापस लाकर रोहित को ही कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. अभी तक इस पर कुछ भी साफ नहीं है. वहीं, गेंदबाजी यूनिट में भी भारत के युवा गेंदबाजों का ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने क्या हालत की, वो पिछले तीन टी20 मैचों में देखने को मिल गया है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद शमी, और सिराज जैसे गेंदबाजों को मौका मिलेगा या नहीं, इस पर भी अभी तक कुछ भी कहना मुश्किल है. 


टीम इंडिया का स्क्वॉड


हालांकि, टीम इंडिया के अभी तक के पैटर्न को देखकर ऐसा लगता है कि साउथ अफ्रीका में होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का स्क्वॉड वैसा ही होगा, जैसा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों के लिए है. आइए हम आपको बताते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम का संभावित टी20 स्क्वॉड कैसा हो सकता है.


भारत का संभावित स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार


यह भी पढ़ें: मैच विनिंग शतक लगाने के बाद भी अगला मैच नहीं खेलेंगे ग्लेन मैक्सवेल, जानिए उनको ड्रॉप करने का कारण