IND Vs SA T20 Series 2024 Detail: भारतीय टीम को हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. कीवी टीम ने भारत को घरेलू सरजमी पर 3-0 से व्हाइट वॉश किया था. अब भारतीय टीम अगली सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी, जो चार टी20 मैचों की सीरीज होगी. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारत की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.
टीम इंडिया इन चार टी20 मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. सीरीज की शुरुआत 08 नवंबर से होगी. पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.
वीवीएस लक्ष्मण होंगे कोच
मजे की बात यह है कि इस दौरे पर वीवीएस लक्षम्ण टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नजर आएंगे. भारतीय टीम को 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया भी निकलना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया 10 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रवाना हो जाएगी. ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे. फिर इस सूरत में वीवीएस लक्ष्मण का दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ जाना तय हो जाएगा.
सीरीज का शेड्यूल
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टी20- 08 नवंबर, डरबन
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20- 10 नवंबर, गकबेराह
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20- 13 नवंबर, सेंचुरियन
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20- 15 नवंबर, जोहान्सबर्ग.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान ,यश दयाल.
टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेन्सन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला (तीसरे और चौथा टी20ई), और ट्रिस्टन स्टब्स.
ये भी पढे़ं...