IND vs SA: ‘यह दो गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका को बनाएंगे टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन’, भारत के खिलाफ मैच से पहले डेल स्टेन ने किया बड़ा दावा
Dale Steyn: टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले डेल स्टेन ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि कगिसो रबाडा और एनरिक नार्खिया दक्षिण अफ्रीकी टीम को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बना सकते हैं.
India vs South Africa: टी20 वर्ल्ड कप में 30 अक्टूबर को भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों का यह वर्ल्ड कप में तीसरा मुकाबला होगा. दोनों ही टीमें अब तक वर्ल्ड कप में कमाल की फॉर्म में चल रही हैं. एक ओर भारतीय टीम अब तक खेले गए अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है. वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. हालांकि टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी.
भारत के खिलाफ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बड़ा दावा किया है. स्टेन ने कहा कि अफ्रीकी टीम को कगिसो रबाडा और एनरिक नार्खिया टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बना सकते हैं.
रबाडा और नार्खिया बनाएंगे दक्षिण अफ्रीका को चैंपियन
आईसीसी के हवाले से दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज डेल स्टेन ने कहा कि ‘कगिसो रबाडा टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. रबाडा और एनरिच नार्खिया अफ्रीकी टीम को आगे बढ़ा सकते हैं और टी20 वर्ल्ड कप जितवा सकते हैं’.
स्टेन ने कहा कि ‘दोनों ही दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज के पास गजब की स्पीड है. रबाडा को खासकर ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करना पसंद है और यहां उनकी बॉलिंग काफी अच्छी हो जाती है. यह दोनों गेंदबाज टीम का नेतृत्व कर सकते हैं और दक्षिण अफ्रीकी टीम को वर्ल्ड कप जीताने में मदद कर सकते हैं. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के अबतक 2 मुकाबले में 3 अंक है और वह ग्रुप के प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है. वहीं भारतीय टीम दो मैचों में दोनों मुकाबला जीतकर ग्रुप बी के प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया - केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, अश्विन, शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका - क्यूंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा, रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टियन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, रबाडा, निगिडी
यह भी पढ़ें:
जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद भड़के PCB चेयरमैन रमीज राजा, पाकिस्तान टीम को सुनाई खरी खोटी
मुंबई में खेली जाएगी ट्राई सीरीज, भारत-न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होगी टक्कर; BCCI ने किया एलान