IND vs SA T20 WC Final: दक्षिण अफ्रीका रौंदकर खिताब जीतने का मौका, ये तीन फैक्टर भारत को फाइनल में दिला सकते हैं जीत
South Africa vs India, Final: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया को खिताबी जीत मिल सकती है.
South Africa vs India, Final: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 फाइनल मैच बारबाडोस में खेला जाएगा. यह मुकाबला शनिवार शाम आयोजित होगा. टीम इंडिया ने इस बार टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी अपने सभी मैच जीते हैं. लिहाजा फाइनल मुकाबला रोमांचक हो सकता है. टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ कुलदीप यादव भी कमाल दिखा सकते हैं. ये टीमें संभवत: प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेंगी.
टीम इंडिया के पास इस बार खिताब जीतने का मौका है. भारत ने आखिरी बार 2007 में टी20 विश्व कप जीता था. अब टीम इंडिया लगभग 17 साल का सूखा खत्म करने को तैयार है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम लय में दिख रही है. रोहित के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट में कमाल दिखा चुके हैं. ये तीनों बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहम साबित हो सकते हैं. विराट कोहली बतौर ओपनर इस टूर्नामेंट में सफल नहीं हो पाए हैं. लेकिन अगर फाइनल में उनका बल्ला चल गया तो दक्षिण अफ्रीका की दिक्कत बढ़ सकती है.
टीम इंडिया के पास खिताब जीतने का मौका -
टीम इंडिया ने 2007 में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब जीता था. वहीं इसके बाद 2014 में भी टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी. हालांकि यहां उसे बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब भारत के पास एक बार फिर से खिताबी सूखा खत्म करने का मौका है. रोहित शर्मा के पास बतौर कप्तान इतिहास रचने का मौका है. टी20 विश्व कप में अभी तक इंग्लैंड इकलौती टीम है जिसने दो बार खिताब जीते हैं. इंग्लैंड ने 2010 और 2022 में खिताब जीता था.
भारत को जीत दिला सकते हैं ये तीन फैक्टर -
भारतीय टीम को तीन ऐसे फैक्टर हैं जो कि जीत दिला सकते हैं. भारत का बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत है. अहम बात यह है कि रोहित ने पिछले दो मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है. इसके साथ-साथ सूर्या ने भी कमाल दिखाया है. भारत को उसकी बैटिंग जीत में काफी मददगार साबित हो सकती है. अगर बॉलर्स की बात करें तो वे भी फॉर्म में है. टीम इंडिया की बॉलिंग उसकी जीत का दूसरा फैक्टर बन सकती है. जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव कमाल दिखा सकते हैं. टीम इंडिया की फील्डिंग दुनिया में मशहूर है. यह भी उसकी जीत का कारण बन सकती है.
भारत-दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन -
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज़ शम्सी
यह भी पढ़ें : IND vs SA Final: 'हमें मैच जीतने की...', फाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने भारत को डे डाली चेतावनी!