(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA T20 WC: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को मिली हार, मैच में बने ये शानदार रिकॉर्ड्स
India vs South Africa T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के सामने बुरी तरह फ्लॉप हुआ भारतीय बल्लेबाजी क्रम. सूर्यकुमार यादव ने अकेले दिखाया संघर्ष.
India vs South Africa T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को पहली हार का सामना करना पड़ा है. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया है. इस मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी ने काफी निराश किया और टीम 133 रन ही बना सकी थी. सूर्यकुमार यादव ने 68 रन बनाते हुए अकेले संघर्ष किया था. भले ही भारत को मुकाबले में हार मिली है, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. आइए एक नजर डालते हैं इस मैच में बनने वाले कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स पर.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैच खेलने वाले बल्लेबाज बने रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम मैदान में उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया था. रोहित का टी20 वर्ल्ड कप में यह 36वां मुकाबला है और वह इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित के बाद तिलकरत्ने दिलशान (35) दूसरे स्थान पर हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने कोहली
विराट कोहली भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाए और केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है. कोहली टी20 वर्ल्ड कप में 1,000 रन पूरे करने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं. श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 1016 रन बनाए हैं और जल्द ही कोहली उन्हें पछाड़कर यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं.
68 रनों की पारी खेलते हुए सूर्यकुमार ने बनाए कई शानदार रिकॉर्ड्स
सूर्यकुमार यादव का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है और उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया है. सूर्यकुमार ने 68 रनों की अपनी शानदार पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. सूर्य ने इस साल आठवां टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाया है और वह एक साल में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले नॉन-ओपनर बल्लेबाज बने हैं. इसके अलावा सूर्य चार या उससे नीचे के नंबर पर खेलते हुए एक कैलेंडर ईयर में 1000 टी20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं.
यह भी पढ़ें:
Video: रोहित-राहुल और कोहली हुए फ्लॉप तो घबराए शोएब अख्तर, बोले- पाकिस्तान को मरवाना नहीं...