IND vs SA T20 WC: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 134 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार की ताबड़तोड़ बैटिंग
IND vs SA T20 1st Innings Highlights: भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए.
India vs South Africa T20 World Cup 2022 Suryakumar Yadav: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ में मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 134 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी ने खतरनाक बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवरों में 29 रन देकर 4 विकेट झटके. वेन पार्नेल ने 3 विकेट लिए.
भारत की शुरुआत खराब रही. ओपनर केएल राहुल महज 9 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा ने 14 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए. विराट कोहली 11 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन सूर्यकुमार ने एक छोर को मजबूती से संभाले रखा. उन्होंने 40 गेंदों में 68 रन बनाए. सूर्यकुमार ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. ऑलराउंडर दीपक हुड्डा बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक भी कुछ खास नहीं कर पाए. पांड्या 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कार्तिक बैटिंग के दौरान संघर्ष करते दिखाई दिए. वे 15 गेंदों का सामना करते हुए 6 रन बनाकर आउट हुए. रविचंद्रन अश्विन भी 7 रन बनाकर चलते बने. मोहम्मद शमी खाता तक नहीं खोल सके. भुवनेश्वर कुमार 4 रन बनाकर नाबाद रहे. अर्शदीप सिंह 2 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह भारत ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए.
दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 29 रन देकर 4 विकेट लिए. पार्नेल ने 4 ओवरों में 3 विकेट लिए. उन्होंने 15 रन दिए और एक मेडन ओवर निकाला. एनरिक नॉर्टजे को भी एक सफलता हाथ लगी. उन्होंने 4 ओवरों में 23 रन दिए. इसके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका.
यह भी पढ़ें : IND vs SA: Virat Kohli ने टी20 विश्वकप में हासिल की बड़ी उपलब्धि, 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी