Ind vs SA: Capetown टेस्ट में Virat Kohli के खेलने पर कोच Rahul Dravid ने दिया ये अपडेट
Ind vs SA: सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा और इस मैच में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं, इसपर केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ ने बयान दिया है.
Rahul Dravid on Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अनिफट होने के कारण दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में नहीं खेले थे. जोहान्सबर्ग में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) ने कप्तानी की थी. राहुल के लिए ये मुकाबला अच्छा नहीं रहा और टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा और इस मैच में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं, इसपर राहुल और कोच राहुल द्रविड़ ने बयान दिया है.
केएल राहुल ने कहा है कि विराट कोहली ने नेट्स पर अभ्यास शुरू कर दिया है और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के निर्णायक मैच के लिए फिट हो जाना चाहिए. कप्तान कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे.
राहुल ने मैच के बाद कहा, 'विराट पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं, पिछले कुछ दिनों से नेट पर अभ्यास कर रहे हैं और दौड़ लगा रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें ठीक होना चाहिए.' मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कोहली की फिटनेस पर जानकारी दी.
क्या कहा द्रविड़ ने
कोच द्रविड़ ने कहा कि वह फिट लग रहे हैं और नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं. राहुल ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की हैमस्ट्रिंग की चोट पर भी बात की जो उन्हें दूसरे टेस्ट के दौरान लगी थी. चोट के बावजूद सिराज मैच में गेंदबाजी करते रहे लेकिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए. राहुल द्रविड़ ने कहा कि सिराज बेहतर महसूस कर रहे हैं. कुछ दिनों के विश्राम से उसे मदद मिल सकती है. हमारे पास उपयोगी गेंदबाज हैं तथा ईशांत शर्मा और उमेश यादव इंतजार कर रहे हैं.
कप्तान डीन एल्गर की पारी से दक्षिण अफ्रीका ने वांडरर्स में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की. भारत ने अपनी पहली पारी में 202 और दूसरी पारी में 266 रन बनाए, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी. दक्षिण अफ्रीका ने 240 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. भारतीय टीम की वांडरर्स में ये पहली हार है. वह यहां पर इससे पहले 5 मुकाबले खेली थी, जिसमें से 2 में जीत मिली थी और 3 ड्रॉ रहे थे.
ये भी पढ़ें- Ind vs SA: Dean Elgar से भिड़े Mohammad Siraj, जमकर हुई बहस, KL Rahul को करना पड़ा बीच-बचाव, Video
WTC Points Table: दक्षिण अफ्रीका ने अंक तालिका में लगाई लंबी छलांग, टीम इंडिया के करीब पहुंची