IND vs SA Centurion Test: साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज की शुरुआत कर दी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में मेज़बान साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
रबाडा ने तोड़ी टीम इंडिया की कमर
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई. एक ओर से अनुभवी कगिसो रबाडा ने विकेट चटकाए, तो दूसरी छोर से डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आंद्रे बर्गर ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का विकेट चटका दिया. दिन खत्म होने तक में रबाडा ने कुल 5 विकेट ले लिए, और भारत का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन तक पहुंच पाया, जिसमें केएल राहुल की 70 रनों की एक नाबाद पारी भी शामिल है.
भारतीय टीम के बल्लेबाजों का ऐसा प्रदर्शन देखकर फैन्स काफी निराश हुए हैं. टीम इंडिया के फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है, और मध्यक्रम में सरफराज खान को शामिल करने की मांग तेज की है. सरफराज खान भारत के घरेलू क्रिकेट का एक बड़ा नाम है. उन्होंने पिछले कई रणजी सीज़न्स में काफी शानदार बल्लेबाजी की है. सरफराज का फर्स्ट क्लास औसत 71 से भी ज्यादा का है, और उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर एक तीन दिन के इंटरा-स्क्वॉड मैच में भी सिर्फ 60 गेंदों में शतक जड़ा था, लेकिन अभी तक उन्हें अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.
फैन्स ने की सरफराज की सिफारिश
ऐसे में टीम इंडिया के फैन्स ने सोशल मीडिया पर सरफराज खान को ना चुनने पर कई सवाल खड़े किए हैं. किसी फैन ने कहा कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की टॉप-6 में से 4 ओपनर्स हैं. क्या मध्यक्रम का कोई स्पेशलिस्ट बल्लेबाज नहीं बचा है? सरफराज खान को क्या हुआ? आइए हम आपको सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन दिखाते हैं:
यह भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के लिए कितना स्कोर काफी होगा? सुनील गावस्कर ने दिया जवाब