IND vs SA: टीम इंडिया अब तक दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर नहीं जीत पाई कोई टेस्ट सीरीज, पिछले रिकॉर्ड जान हैरान रह जाएंगे
India's Tour of South Africa: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच आगामी 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
IND vs SA Test Series 2021: भारतीय टीम (Team India) जल्द ही टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका (SA) के दौरे पर रवाना हो जाएगी. टेस्ट सीरीज का आगाज आगामी 26 दिसंबर से होगा. इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. इस दौरे पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होने वाली है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की पिच स्विंग और उछाल के लिए जानी जाती हैं. भारतीय बल्लेबाजों को यहां काफी संघर्ष करना पड़ता है. यही कारण है कि अब तक भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. आज आपको कुछ पुराने रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं.
पिछले 29 साल में टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज जीतने का सपना नहीं हुआ पूरा
अगर भारत के साउथ अफ्रीका के दौरे की बात करें तो पिछले 29 सालों में 7 बार इस दौरे पर जा चुकी है. लेकिन आज टीम इंडिया टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं कर सकी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2006 में पहली बार द्रविड़ की कप्तानी में टीम ने दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट मैच जीता था. इस मैच में तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए 8 विकेट हासिल किए थे. हालांकि यह सीरीज भी भारत के नाम नहीं हो पाई.
1996 में घरेलू सरजमीं पर पहली बार दक्षिण अफ्रीका को दी थी टेस्ट सीरीज में मात
भले ही भारतीय टीम अफ्रीका की जमीन पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है, लेकिन घरेलू सरजमीं पर उसका रिकॉर्ड बढ़िया है. साल 1996 में पहली बार टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद कई सीरीज में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और जीत हासिल की.
जानें कब और कहां खेली जाएगी टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल जारी हो गया है, जिसके मुताबिक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. दूसरा मैच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग और तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ेंः ENG vs AUS: एशेज टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 147 रनों पर सिमटी, पैट कमिंस ने चटकाए 5 वकेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)