IND vs SA: भारत के पूर्व कोच Ravi Shastri का दिखेगा नया अंदाज ! आगामी सीरीज में इस रोल में आ सकते हैं नज़र
IND vs SA Test Series: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच आगामी 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा. पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा.
Ravi Shastri News: भारतीय टीम (Team India) इस वक्त टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दौरे पर है. दोनों देशों के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को लेकर बड़ी खबर है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी टेस्ट सीरीज में रवि शास्त्री भी अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं. टी20 विश्व कप के बाद शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम का नया हेड कोच बनाया गया है. लंबे समय से शास्त्री को लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा था, लेकिन जल्द ही वे एक नए अंदाज में दर्शकों के सामने आएंगे.
नए अंदाज में आएंगे नज़र
एक स्पोर्ट्स चैनल ने रवि शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह किचन में कुछ पकाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद उसमें कहा गया है कि कुछ तो पक रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शास्त्री आगामी सीरीज में एक बार फिर कमेंट्री की दुनिया में वापस लौट सकते हैं. करीब 7 साल तक टीम इंडिया के साथ जुड़े रहने के बाद वे कमेंटेटर के तौर पर नजर आ सकते हैं. रवि शास्त्री दुनिया के सबसे बेहतरीन कमेंटेटर रह चुके हैं. वे भारतीय टीम के कोच बनने से पहले कमेंट्री की दुनिया में तहलका मचा चुके हैं.
इन प्रमुख टूर्नामेंट में कर चुके हैं कमेंट्री
रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच बनने से पहले लंबे समय तक कमेंटेटर के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे. उन्होंने कई ऐतिहासिक मौकों पर कमेंट्री की है. टी20 विश्व कप 2007 में जब युवराज सिंह ने एक ओवर में छह छक्के लगाए थे, तब रवि शास्त्री कमेंट्री कर रहे थे. इसके अलावा साल 2011 में जब भारत ने वनडे विश्व कप जीता था, तब भी रवि शास्त्री कमेंटेटर के रूप में मौजूद थे. उनकी कमेंट्री को दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है. एक बार फिर वे अपने उसी अंदाज में नजर आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)