Team India: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाना है. इसके लिए भारतीय टीम वहां पहुंच चुकी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले दिनों खिलाड़ियों के प्रैक्टिस करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों में खिलाड़ी नेट पर जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. दरअसल दक्षिण अफ्रीका की पिच तेज गेंदबाजों की मदद करती हैं, ऐसे में टीम इसी हिसाब से तैयारी कर रही है. भारत के पास इस सीरीज में जीत दर्ज कर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है, जिसे टीम हर हाल में पाने की कोशिश करेगी. 


बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो


बीसीसीआई ने ट्विटर पर खिलाड़ियों के प्रैक्टिस करने का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोच राहुल द्रविड़ में नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि द्रविड़ खिलाड़ियों को क्वालिटी प्रैक्टिस करने की सलाह दे रहे हैं. वीडियो में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं.






फोटो भी किया शेयर 


वीडियो के बाद बीसीसीआई ने एक फोटो शेयर किया, जिसमें कोच राहुल द्रविड़ सभी खिलाड़ियों को कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 और टेस्ट सीरीज से पहले राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया था. उनके कोच के तौर पर यह भारतीय टीम का पहला विदेशी दौरा है. ऐसे में द्रविड़ टीम की तैयारियों को मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं. 






भारतीय टीम की होगी कड़ी परीक्षा


भारतीय टीम के लिए आगामी टेस्ट सीरीज काफी कड़ी होने वाली है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की पिचें उछाल भरी होती हैं. टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं रहा है. दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं, जिससे इस सीरीज के रोमांचक होने की पूरी संभावना है. नए कोच के साथ भारतीय टीम इस दौरे को जीत के साथ यादगार बनाना चाहेगी. 


Asian Champions Trophy Hockey 2021: फाइनल में फिर आमने-सामने हो सकते हैं भारत-पाकिस्तान, ऐसे बन रहे हैं समीकरण