KL Rahul needs 48 runs to break record: भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच सेंचुरियन (Centurion) में खेला जा रहा है. टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहला दिन ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) के नाम रहा. वह 122 रन बनाकर नाबाद हैं. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए. राहुल ने टेस्ट करियर का अपना सातवां शतक जड़ा. 


इस पारी में राहुल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वह साउथ अफ्रीका में शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे ओपनर बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा वसीम जाफर कर चुके हैं. उन्होंने 2007 की सीरीज में 116 रन बनाए थे. इसके अलावा सेंचुरियन में शतक बनाने वाले वह दुनिया के तीसरे विदेशी बल्लेबाज हैं. राहुल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल के नाम भी यहां पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. राहुल ने जो 7 शतक बनाए हैं वो इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका में  आए हैं. इंग्लैंड में उनके नाम दो शतक है. राहुल 6 देशों में शतक लगाने वाले भारत के तीसरे ओपनर हैं. इससे पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ही ऐसा कर सके हैं.






केएल राहुल का यह SENA देशों( साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में बतौर ओपनर चौथा शतक है. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग, रवि शास्त्री और वीनू मांकड़ को पीछे छोड़ दिया है. तीनों ने 3-3 शतक लगाए हैं. राहुल अब सिर्फ गावस्कर से पीछे हैं. सुनील गावस्कर ने SENA देशों में सबसे अधिक 8 शतक लगाए हैं. 


खतरे में तेंदुलकर और कोहली का रिकॉर्ड


सेंचुरियन टेस्ट का पहला दिन खत्म होने पर राहुल 122 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल साउथ अफ्रीका में एक खास मुकाम हासिल करने के करीब हैं. वह अगर 48 रन और बना लेते हैं तो साउथ अफ्रीका में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. साउथ अफ्रीका में बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 1997 की सीरीज में 169 रन बनाए थे. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने भी 150 रन की पारी खेली है.