Ind vs SA: अपनी पारी से हैरान हैं KL Rahul, सेंचुरियन में शानदार शतक के बाद दिया ये बयान
KL Rahul: राहुल ने कहा कि उन्होंने शानदार शुरुआत करने के बाद अपनी पारी का लुत्फ उठाया और पूरी पारी के दौरान अपने दिमाग को शांत रखने से हैरान थे.
Ind vs SA, KL Rahul: टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे की अच्छी शुरुआत की है. सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए. टीम को केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की. मयंक जहां 60 रन बनाकर आउट हुए तो राहुल 122 रनों पर नाबाद हैं. केएल राहुल ने टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ा है. विदेश में उनकी ये छठी सेंचुरी है.
शतक के बाद क्या बोले राहुल
राहुल ने कहा कि उन्होंने शानदार शुरुआत करने के बाद अपनी पारी का लुत्फ उठाया और पूरी पारी के दौरान अपने दिमाग को शांत रखने से हैरान थे. राहुल ने कहा, 'यह वास्तव में विशेष है, हर शतक वास्तव में आपसे कुछ लेता है और आपको आनंद देता है. जब आप शतक बनाते हैं तो बहुत सारी भावनाएं होती हैं. आप 6-7 घंटे बल्लेबाजी करते हैं, इस तरह की पारियां सबसे अलग होती हैं और एक खिलाड़ी के रूप में हम वास्तव में इन्हें संजोते हैं. मुझसे यही अपेक्षा की जाती है. एक बार जब मैंने अच्छी शुरुआत की, तो मैंने अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना शुरू कर दिया और मैंने बहुत आगे के बारे में नहीं सोचा.'
केएल राहुल ने आगे कहा कि तैयारी वास्तव में अच्छी रही है. पहले दिन बल्लेबाजी करने वाले सभी बल्लेबाज वास्तव में केंद्रित थे. मैं जिस तरह से शांत रहा उससे मैंने खुद को आश्चर्यचकित किया. वास्तव में खुशी है कि मैं दिन को एक अच्छे नोट पर समाप्त कर सका.