IND vs SA Test Series: भारतीय टीम (IND) को दक्षिण अफ्रीका (SA) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम पहली पारी में महज 202 रनों पर सिमट गई थी, जबकि दूसरी पारी में 266 रन ही बना पाई थी. दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 240 रनों का टारगेट मिला था, जिसे मेजबान टीम ने 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. वांडरर्स का मैदान भारतीय टीम का अभेद्य 'किला' माना जाता था. पिछले 29 सालों में भारतीय टीम ने इस मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं गंवाया था, लेकिन गुरुवार को यह रिकॉर्ड टूट गया. आज आपको बता रहे हैं कि आखिर भारतीय टीम की हार के पीछे कौन सी बड़ी वजह रहीं.
1. भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप नजर आए. पहली पारी में कप्तान केएल राहुल ने 50 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक लगाए. इसके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहा. इसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका को महज 240 रनों का टारगेट मिल पाया. अगर भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते तो मैच के नतीजे कुछ और हो सकते थे.
2. पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह इस मैच में अच्छी गेंदबाजी करने में विफल रहे. पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने 7 विकेट चटकाए, लेकिन दूसरी पारी में शार्दुल भी कुछ खास नहीं कर पाए. बारिश की वजह से परिस्थितियां गेंदबाजों के पक्ष में थीं, लेकिन भारतीय गेंदबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए और तेजी से रन लुटाए. इसकी वजह से अफ्रीकी टीम जल्द ही लक्ष्य तक पहुंच गई.
3. कई दिग्गजों का मानना है कि दूसरे मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले केएल राहुल को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहिए था. लेकिन राहुल ने बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. इसके अलावा राहुल ने फील्डिंग से लेकर गेंदबाजी तक कुछ ऐसे फैसले लिए, जो भारत के पक्ष में नहीं रहे. हालांकि सबसे बड़ा फैक्टर बल्लेबाजों और गेंदबाजों का फ्लॉप शो रहा.