IND vs SA Delhi T20: दक्षिण अफ्रीका से मिली हार की वजह से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूकी टीम इंडिया
India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका ने दिल्ली टी20 में भारत को 7 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ भारत एक रिकॉर्ड बनाने से चूक गया.
![IND vs SA Delhi T20: दक्षिण अफ्रीका से मिली हार की वजह से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूकी टीम इंडिया IND vs SA Team India missed chance of 13 consecutive wins south africa won Delhi T20 IND vs SA Delhi T20: दक्षिण अफ्रीका से मिली हार की वजह से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूकी टीम इंडिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/4aa2ae010bfd632fa5301331e070a961_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rishabh Pant India vs South Africa, 1st T20I Delhi: दक्षिण अफ्रीका ने दिल्ली में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 211 रन बनाए. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम ने 19.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. अफ्रीकी खेमे के लिए डेविड मिलर ने तूफानी पारी खेली. यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद खास था. उसके पास एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने का मौका था. लेकिन वह चूक गया.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका से मिली हार से पहले लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत हासिल की थी. अगर टीम इंडिया 13वां मैच जीत जाती तो वह ऐसा करने वाली पहली टीम बन जाती. लेकिन दक्षिण अफ्रीका की हार के साथ यह नहीं हो सका. अफ्रीकी टीम ने भारत को दिल्ली टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया. भारत की हार के साथ-साथ ऋषभ पंत के लिए यह बुरे सपने जैसा रहा. पंत बतौर टी20 इंटरनेशनल कप्तान डेब्यू मैच खेल रहे हैं.
गौरतलब है कि पंत ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने कप्तानी के एक रिकॉर्ड के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया. वे भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 मैचों में लीड करने वाले सबसे कम उम्र के दूसरे कप्तान बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में धोनी को पीछे छोड़ दिया. पंत ने 24 साल और 248 दिनों की उम्र में भारत की टी20 मैचों में कप्तानी की. जबकि धोनी ने 26 साल और 68 दिनों की उम्र में यह मुकाम हासिल किया था. इस मामले में सुरेश रैना पहले स्थान पर हैं. रैना ने 23 साल और 197 दिनों की उम्र में भारत की टी20 में कप्तानी की थी.
यह भी पढ़ें : IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया, मिलर-डेर ड्यूसेन का तूफानी प्रदर्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)