IND vs SA: भारत के नए वनडे कप्तान Rohit Sharma का बड़ा बयान, बताया इस रणनीति से जीतेंगे आईसीसी के टूर्नामेंट
New ODI Captain Rohit Sharma: विराट कोहली (Virat Kohli) को हटाकर बीसीसीआई (BCCI) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे का नया कप्तान नियुक्त किया है.
Team India: विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारतीय टीम (IND) ने वनडे क्रिकेट में कई अनोखे रिकॉर्ड दर्ज किए, लेकिन आईसीसी (ICC) का कोई बड़ा टूर्नामेंट टीम के खाते में नहीं आ सका. द्विपक्षीय सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन होने के बावजूद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप में फ्लॉप हो गई. यही कारण रहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विराट की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे का नया कप्तान नियुक्त किया है. अब रोहित टी20 और वनडे में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे, जबकि टेस्ट की कप्तानी कोहली ही करेंगे. कप्तान बनने के बाद रोहित ने आईसीसी टूर्नामेंट्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों टीम बड़े टूर्नामेंट में फ्लॉप हो गई और किस रणनीति से आगे सफलता मिलेगी.
रणनीति को लेकर यह बोले रोहित शर्मा
नए कप्तान रोहित ने कहा कि 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी हो, 2019 का वनडे विश्व कप या फिर 2021 टी20 विश्व कप हो, इन सभी टूर्नामेंट में टीम इंडिया खिताब नहीं जीत सकी. उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही टीम दबाव में आ गई और जल्द ही विकेट गंवा दिए. इस वजह से टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और मैच हाथ से निकल गए. रोहित ने कहा कि हमें इस चीज को सुधारने की जरूरत है. हमें इस तरह रणनीति बनानी होगी कि अगर हमारे 10 रनों पर 3 विकेट भी गिर जाए, तब भी हम पारी को संभालकर बड़ा स्कोर बना सकें. उन्होंने कहा कि वे इसी रणनीति पर काम कर रहे हैं और हर चुनौती से निपटने की तैयारी में लगे हुए हैं.
कोहली की कप्तानी में आईसीसी के ये टूर्नामेंट नहीं जीत सकी टीम इंडिया
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टीम 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 का वनडे विश्वकप और टी-20 विश्व कप 2021 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. यही वजह रही कि टीम के सबसे सफल कप्तान होने के बावजूद विराट कोहली का आईसीसी खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका. देखना दिलचस्प होगा कि रोहित की अगुवाई में आगामी वनडे और टी-20 विश्वकप में टीम कैसा प्रदर्शन करेगी.
यह भी पढ़ेंः Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर का धमाका, अब तक लगा चुके इतने शतक