Team India: भारतीय टीम (India) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम की लय बिगड़ गई और आखिरी दो मुकाबलों में निराशाजनक प्रदर्शन कर मैच गंवा दिए. 29 साल बाद लग रहा था कि टीम इंडिया अफ्रीकी सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीत जाएगी, लेकिन बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और भारत का सपना टूट गया. केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (NCG) पर यह मुकाबला खेला गया, जिस पर भारत का रिकॉर्ड कभी अच्छा नहीं रहा. सीरीज गंवाने के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) निराश दिखे और उन्होंने बल्लेबाजों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. चलिए जान लेते हैं कि उस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड अब तक कैसा रहा है.


न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत का रिकॉर्ड


केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया ने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें टीम को 4 में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे. भारतीय टीम अब तक इस मैदान पर एक भी मैच नहीं जीत सकी है. यहां तक कि अब तक यहां कोई भी एशियाई टीम जीत हासिल नहीं कर सकी है. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. तीसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ अफ्रीका ने यह रिकॉर्ड बरकरार रखा और जीत हासिल की. 


IND vs SA: सीरीज में एक बार भी 250 रन तक नहीं पहुंचा दक्षिण अफ्रीका, फिर भी जीती बाजी, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा


क्या खतरे में है रहाणे और पुजारा का करियर? 


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का बल्ला खामोश रहा. तीन मैचों की 6 पारियों में रहाणे और पुजारा के बल्ले से केवल एक-एक अर्धशतक निकला. इसके अलावा पांच पारियों में वह 50 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए. इन दोनों बल्लेबाजों का फ्लॉप शो पूरी सीरीज में देखने को मिला. टीम मैनेजमेंट ने इन पर काफी भरोसा जताया, लेकिन यह उस पर खरे नहीं उतरे. जानकारों की माने तो अगली सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है और इनके करियर पर एक लंबा ब्रेक भी लग सकता है.


IND vs SA Test Series: टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार हुआ ऐसा, बिना शतक लगाए एक टीम ने 2+ शतक लगाने वाली टीम को सीरीज में दी मात