Ind vs SA: Shami के 200 विकेट लेने पर पूर्व कोच Ravi Shastri गदगद, बोले- शाबाश बंगाल के सुल्तान, देखकर मजा आ गया
Mohammed Shami: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में एक खास मुकाम हासिल किया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट हासिल कर लिए हैं.
Ravi Shastri on Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सेंचुरियन (Centurion) में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में एक खास मुकाम हासिल किया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट हासिल कर लिए हैं. शमी ऐसा करने वाले भारत के 5वें तेज गेंदबाज हैं. उनसे पहले कपिल देव, ईशांत शर्मा, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. शमी की इस उपलब्धि पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें बधाई दी है.
रवि शास्त्री ने ट्वीट किया कि शाबाश बंगाल के सुल्तान. देखकर मजा गया. बिरयानी दो बाद. मेहनत का फल. आशीर्वाद. शास्त्री ने पिछले कुछ वर्षों में शमी को कोचिंग दी और उन्होंने हमेशा तेज गेंदबाज के बारे में काफी बात की है. यह टेस्ट क्रिकेट में शमी का छठा पांच विकेट हॉल है.
Shabash Sultan of Bengal @MdShami11. Dekh ke maza aah gaya. Biryani. Doh din ke baad. Mehnat ka Phal. God bless. #SAvIND #Shami #Shami200 pic.twitter.com/QGZ41g4bD7
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) December 28, 2021
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शमी की शानदार गेंदबाजी के लिए उनकी प्रशंसा की. लक्ष्मण ने ट्वीट किया कि पहले दिन राहुल की शानदार पारी के बाद शमी की तेज गेंदबाजी. 5 विकेट और शानदार ढंग से 200 टेस्ट विकेट हासिल करना. उनके शानदार स्पैल से भारत ने 130 रनों की बढ़त बना ली है.
No matter where you freeze the frame, that seam position will be upright. Congratulations on 200 Test wickets to one of the best in the business @MdShami11 👏🏻👊🏻 #SAvsIND pic.twitter.com/vQbxHdRHRt
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 28, 2021
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने शमी को गेंदबाजी करते हुए एक कोलाज साझा किया और उनकी सीम स्थिति पर जोर दिया.मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका की पहली पारी 327 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 130 रनों की लीड मिल चुकी है. उसने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए हैं. टीम इंडिया की कुल बढ़त 146 रनों की हो गई है.
ये भी पढ़ें- Ind vs SA: 200 विकेट लेने के बाद पिता को याद करते भावुक हुए Mohammad Shami, सुनाई संघर्ष की कहानी