Ravi Shastri on Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सेंचुरियन (Centurion) में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में एक खास मुकाम हासिल किया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट हासिल कर लिए हैं. शमी ऐसा करने वाले भारत के 5वें तेज गेंदबाज हैं. उनसे पहले कपिल देव, ईशांत शर्मा, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. शमी की इस उपलब्धि पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें बधाई दी है.


रवि शास्त्री ने ट्वीट किया कि शाबाश बंगाल के सुल्तान. देखकर मजा गया. बिरयानी दो बाद. मेहनत का फल. आशीर्वाद. शास्त्री ने पिछले कुछ वर्षों में शमी को कोचिंग दी और उन्होंने हमेशा तेज गेंदबाज के बारे में काफी बात की है. यह टेस्ट क्रिकेट में शमी का छठा पांच विकेट हॉल है. 






भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शमी की शानदार गेंदबाजी के लिए उनकी प्रशंसा की. लक्ष्मण ने ट्वीट किया कि पहले दिन राहुल की शानदार पारी के बाद शमी की तेज गेंदबाजी. 5 विकेट और शानदार ढंग से 200 टेस्ट विकेट हासिल करना. उनके शानदार स्पैल से भारत ने 130 रनों की बढ़त बना ली है.






भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने शमी को गेंदबाजी करते हुए एक कोलाज साझा किया और उनकी सीम स्थिति पर जोर दिया.मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका की पहली पारी 327 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 130 रनों की लीड मिल चुकी है. उसने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए हैं. टीम इंडिया की कुल बढ़त 146 रनों की हो गई है. 


ये भी पढ़ें- Ind vs SA: 200 विकेट लेने के बाद पिता को याद करते भावुक हुए Mohammad Shami, सुनाई संघर्ष की कहानी


Mrunal Thakur Favourite Cricketers: Jersey की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के फेवरट हैं टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, लिस्ट में श्रीलंकाई दिग्गज भी