Team India: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (NCG) में खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने जीता था, जबकि दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की झोली में गया. तीसरे मुकाबले से इस सीरीज का फैसला हो जाएगा. अगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही, तो भारतीय टीम पहली बार दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी. 


आसान नहीं होगी भारत के लिए जीत की राह 


भारत के लिए यह मुकाबला जीतना आसान नहीं होगा, क्योंकि इस मैदान पर तीन का पिछला रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया ने अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें टीम को तीन में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे. भारतीय टीम अब तक इस मैदान पर एक भी मैच नहीं जीत सकी है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ने पिछले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे यह तो साफ है कि भारतीय टीम के लिए जीत हासिल करना आसान बात नहीं होगी. हालांकि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अगर पहले मैच की तरह प्रदर्शन किया तो मैच जीतकर इतिहास रचा जा सकता है. 


IND vs SA: वांडरर्स में हार के बाद KL Rahul की कप्तानी पर उठे सवाल, पूर्व दिग्गज बोले- रहाणे को मिले कमान


एक बार फिर तीसरे मुकाबले में सभी की निगाहें भारतीय तेज गेंदबाजों पर टिकी होंगी. पहले मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, अगर उसी तरह यह खिलाड़ी प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो मैच आसानी से जीता जा सकता है. हालांकि टीम की बल्लेबाजी भी पिछले मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप रही. अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए एक अच्छा संकेत है. अगर तीसरे मुकाबले में यह दोनों सीनियर खिलाड़ी अच्छा योगदान देने में कामयाब रहे तो जीत हासिल की जा सकती है. इसके अलावा कप्तान कोहली की वापसी हुई तो भारतीय टीम के लिए काफी अच्छी बात रहेगी.


यह भी पढ़ेंः IND vs SA 3rd Test: भारत के इस बैट्समैन के नाम दर्ज है केपटाउन में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड