India vs South Africa Cape Town Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. यह मुकाबला निर्णायक साबित होगा. जोहान्सबर्ग में मिली हार के बाद टीम इंडिया अब आखिरी टेस्ट मैच में जीत के इरादे से उतरेगी. इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इसके साथ-साथ कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली की फिटनेस को लेकर बयान दिया है.


टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. वे अगले मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ''हम यहां खूबसूरत केपटाउन में हैं. भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है.''






तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. तीसरा टेस्ट केपटाउन में 11 से 15 जनवरी के बीच खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने की कवायद में लगे भारत ने सेंचुरियन में पहले मैच में 113 रन से जीत दर्ज करके शानदार शुरुआत की थी लेकिन जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट में उसे सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा.


IND vs SA 3rd Test: जब केपटाउन टेस्ट में वनडे की तरह खेले थे हार्दिक पांड्या, महज इतनी गेंदों में बना दिए थे 93 रन


भारतीय टीम शनिवार को केपटाउन पहुंच गयी थी. भारत दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली के बिना उतरी थी लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जतायी थी कि वह निर्णायक मैच के लिये फिट हो जाएंगे. कोहली की पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न थी और उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी.


तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का तीसरे मैच में खेलना संदिग्ध है. दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वह चोटिल हो गये थे. उनकी जगह ईशांत शर्मा या उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में लिया जा सकता है.