VIDEO: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के लिए गुवाहाटी पहुंची टीम इंडिया, चाहर-अर्शदीप ने काटा केक
India vs South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 सीरीज के दूसरे मैच के लिए गुवाहाटी पहुंच गई है. यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला जाएगा.
India vs South Africa 2nd T20 Guwahati: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पहुंच चुकी है. भारतीय खिलाड़ी जल्द ही अभ्यास शुरू कर देंगे. बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए दिखाया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों का गुवाहाटी में जमकर स्वागत किया गया. खिलाड़ियों के पहुंचने के बाद दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह ने केक काटा. टीम इंडिया के खिलाड़ी समुद्र के किनारों को देखते हुए अपने होटल तक पहुंचे. भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भी दिखाई दिए. इस दौरान चाहर और कगीसो रबाडा के बीच बातचीत भी हुई. गुवाहाटी में खिलाड़ियों के स्वागत में कलाकारों ने वहां का पारंपरिक डांस भी किया.
बता दें कि टीम इंडिया टी20 विश्वकप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. उसने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया. अब दूसरा और तीसरा मैच खेला जाना. भारतीय टीम इस सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी खेलेगी. टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. लिहाजा उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है.
Thiruvananthapuram ✅
— BCCI (@BCCI) September 30, 2022
Hello Guwahati 👋#TeamIndia | #INDvSA | @mastercardindia pic.twitter.com/QQU2cdVxF5
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: बुमराह की जगह शमी को मिलनी चाहिए टीम इंडिया, पूर्व भारतीय खिलाड़ी की सलाह
T20 World Cup 2022 की विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश, जानें प्राइज मनी में मिलेंगे कितने करोड़