Watch: वनडे-टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया, बारिश में देखें कैसे हुआ स्वागत
South Africa vs India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज होगा. इसके लिए टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है.
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज होगा. टीम इंडिया इसके लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है. सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर समेत तमाम खिलाड़ी एयरपोर्ट पर नजर आए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसका एक वीडियो शेयर किया है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पहुंचने के बाद वहां बारिश भी हुई. भारतीय खिलाड़ियों का दक्षिण अफ्रीका में खास अंदाज में स्वागत हुआ.
दरअसल बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों के दक्षिण अफ्रीका तक पहुंचने की जर्नी दिखाई गई है. भारतीय खिलाड़ी एयरपोर्ट पर उतरे तो बारिश होने लगी. यह देख कई खिलाड़ी ट्रॉली बैग को सिर पर रखकर भागते हुए दिखाई दिए. टीम इंडिया के खिलाड़ियों का होटल पहुंचने के बाद ताली बजाकर स्वागत हुआ. सूर्या, तिलक, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह और अय्यर समेत कई खिलाड़ी वीडियो में नजर आए.
गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाएगा. वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को जोहन्सबर्ग में खेला जाएगा. इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा.
बता दें कि टीम इंडिया ने टी20 और वनडे सीरीज के लिए अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. भारतीय टीम टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेंगे. वहीं वनडे सीरीज में केएल राहुल कप्तानी करेंगे. रिंकू सिंह, रजत पाटीदार, और तिलक वर्मा समेत कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. विकेटकीपर संजू सैमसन भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
South Africa bound ✈️🇿🇦#TeamIndia are here 👌👌#SAvIND pic.twitter.com/V2ES96GDw8
— BCCI (@BCCI) December 7, 2023
यह भी पढ़ें : Rohit Sharma: जब चोटिल अंगुली के साथ नंबर-9 पर उतरे रोहित शर्मा, तब गेंदबाजों को याद आ गई थी नानी