India vs South Africa: भारतीय टीम इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड की तैयारी में जुट गई है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों टी20 सीरीज भी खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी.


टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ठीक पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का दूसरा मैच 2 अक्टूबर को गुवाहटी में खेला जाएगा. टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा.


इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है. इस सीरीज में भारत के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वापसी करते हुए नजर आएंगे. वहीं बुमराह के अलावा हर्षल पटेल भी इस सीरीज में भारत के लिए वापसी करेंगे. इन दोनों के अलावा तेद गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है.


साउथ अफ्रीकी के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्कॉवड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह


साउथ अफ्रीका के खिलाप वनडे सीरीज भी खेलेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. वनडे सीरीज की शुरूआत 6 अक्टूबर से होगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं दूसरा वनडे मैच रांची में 9 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे मैच दिल्ली में 11 अक्टूबर को खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें:


जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी को मिला ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवॉर्ड, बेन स्टोक्स और मिशेल सेंटनर भी थे दावेदार


Team India Squad: BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम इंडिया का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह