Temba Bavuma IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. सेंचुरियन में खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 32 रनों से जीत दर्ज  की. दक्षिण अफ्रीका को इस जीत के बावजूद एक झटका लगा है. टेम्बा बावुमा दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. बावुमा को चोट की वजह से बाहर किया गया है. उनकी गैरमौजूदगी में डीन एल्गर को कप्तानी सौंपी जाएगी.


बावुमा की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है. इसी वजह से वे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान अधिकतर समय मैदान से बाहर रहे. बावुमा का खराब फिटनेस से पुराना नाता रहा है. वे विश्व कप 2023 के दौरान भी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की वजह से परेशान थे. बावुमा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन ही चोटिल हो गए थे. इसके बाद टीम के कोच ने बताया कि वे फिट नहीं है. बावुमा को खराब फिटनेस की वजह से कई बार आलोचना का सामना भी करना पड़ा है. 


दक्षिण अफ्रीका ने बावुमा की जगह जुबुर हमजा को टीम में जगह दी है. 28 साल के हमजा के पास इंटरनेशनल मैचों में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है. वे दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान एक अर्धशतक की मदद से 212 रन बनाए हैं. उन्होंने एक वनडे मैच भी खेला है. इस दौरान अर्धशतक लगाया था. हमजा का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे 89 फर्स्ट क्लास मैचों में 6274 रन बना चुके हैं. इस दौरान 17 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं. हमजा लिस्ट ए के 68 मुकाबलों में 2017 रन बना चुके हैं. इस दौरान 2 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं.


यह भी पढ़ें : AUS vs PAK: पाकिस्तान को जीत के लिए 317 रनों का लक्ष्य, अफरीदी-हम्जा ने दिखाया बॉलिंग में कमाल